मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के खजौल वाजिदपुर गांव में दहेज हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने बताया कि गांव के ही विनीता कुमारी की दहेज में बाइक और सोने की चेन नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी थी। मामले में विवाहिता की मां सकरा थाने की चंदनपट्टी निवासी रीता देवी ने केस दर्ज कराया था, जिसमें दामाद राजीव महतो, सास तेतरी देवी को आरोपित किया था। दोनों घटना के बाद से फरार है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था। इसके बाद भी दोनों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किये, जिसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...