हाजीपुर, अगस्त 10 -- गोरौल,संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के गोरौल स्टेशन से उत्तर रेलवे गुमटी 22 और 23 के बीच रेलवे ट्रैक के बगल में एक व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। रेलवे गुमटी संख्या 22 के गेट मैन परमानंद कुमार ने बताया कि यह घटना 19165 साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के झटके से घटना हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी बताया गया कि 23 नंबर गुमटी पर उक्त व्यक्ति को रेलवे ट्रैक बगल से जाने को मना किया गया था। वह व्यक्ति थोड़ा हट के चलने लगा। इसी क्रम में डाउन सावरमती ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार, भगवानपुर आरपीएफ प्रभारी बिपिन कुमार एवं जीआरपी घटना पर पहुंचीं जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृ...