मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- गोरौल। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वैशाली जिले में 15 दिनों के अंदर 20 हत्याएं हुई हैं। पुलिस की लापरवाही से छात्रा की हत्या हुई है। वे गुरुवार को छात्रा के परिजनों से मिलने के दौरान बोले रहे थे। हत्याकांड में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वरीय अधिकारी कहते हैं कि मई से जुलाई तक वारदात बढ़ जाती है। क्योंकि, किसानों के पास काम नहीं होता। इसका मतलब यह है कि किसान अपराध करते हैं। इधर, गोरौल चौक स्थित ज्वेलर्स पहुंचकर व्यवसायियों से मुलाकात की। इस मौके पर पिंटू यादव, मंजय लाल यादव, गोलू, पप्पू राणा, बिक्रम कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...