मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- गोरौल। पीडीएस डीलर संघ ने घटिया अनाज मिलने पर मंगलवार को आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने एसएफसी गोदाम की एजीएम पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उनके कारण ही डीलरों को उपभोक्ताओं का कोप भाजन बनना पड़ता है। डीलरों ने इसकी जानकारी एक आवेदन के माध्यम से एसडीएम महुआ को दी। संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने गोदाम से मिले चावल का नमूना भी एसडीएम को भेजा है। वहीं, एसएफसी की एजीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि जो खाद्यान गोदाम में आता है उसको ही भेजा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...