मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के अंधारी गाछी हाट के समीप गुरुवार दोपहर 3.30 बजे बदमाशों ने किशोर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से मधुरापुर निवासी जख्मी आशीष कुमार (17) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मामले को लेकर आशीष कुमार ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है। इसमें मजिराबाद निवासी सोनू कुमार, साहिल कुमार, आयुष कुमार, सोंधो गोला निवासी सूरज कुमार तथा तीन से चार अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि अंधारी गाछी जा रहा था। इसी दौरान रमेश शर्मा की दुकान पर पहुंचा। वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने पकड़ लिया। विरोध करने पर सिर और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर सभी भाग गए। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि किशोर के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ल...