मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- गोरौल। सोनपुर रेलमंडल के गोरौल स्टेशन पर शुक्रवार से बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दो मिनट रुकेगी। इससे लोगों में काफी खुशी है। ग्वालियर से खुलने के बाद सुबह 8.44 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद बरौनी के लिए रवाना हो जायेगी। वहीं, बरौनी से ग्वालियर जाने के दौरान रात में 21:56 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 21:58 बजे रवाना होगी। इधर, जिला पार्षद रूबी कुमारी ने रेलवे से जयनगर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...