मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- गोरौल,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में शनिवार को 10 कट्ठा जमीन के विवाद में सुनैना देवी (55) को पीट-पीटकर मार डाला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, मौके से आरोपित सुनीला देवी को गिरफ्तार कर लिया। उससे थाना पर पूछताछ की जा रही है। सुनैना के परिजन माला देवी, सुमित्रा देवी, अजय महतो ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार जगदेव महतो से करीब 10 कट्ठा जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन विवाद नहीं सुलझा। रविवार को भी पंचायत होनी थी। परिजनों ने बताया कि पंचायत बुलाने की बात पर सुनीला देवी भड़क गई और सुनैना देवी से गाली-गलौज करने लगी। इसी बीच सुनीला की पुत्री सन्नो देवी भी आ धमकी। दोनों मां-बेटी ने मिलकर सुनैना देवी की पिटाई कर दी। गंभीर हालत म...