मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- गोरौल, हिसं। प्रखंड में एनएच 22 पर स्थित इनायतनगर फ्लाईओवर पर सोमवार रात अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को ठोकर मर दी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर की टीम ने जख्मी राहगीर को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। डॉक्टरों ने बताया कि उसे सर और दोनों हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, सदर अस्पताल से भी उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। थाना के एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात तक घायल की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हादसा और लूट दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...