हाजीपुर, अगस्त 4 -- गोरौल । संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर नेतर गांव के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक कांवरियां की मौत हो गई थी। रविवार को मृत कांवरिया की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र सिकंदरपुर निवासी गणेश दास के पुत्र रामबाबू दास के रूप में हुई। वह करीब 30 साल से गोरौल चौक स्थित शिवमंदिर में पुजारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। बताया गया कि मृत पुजारी प्रत्येक वर्ष सावन की चौथी सोमवारी को मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में जल अर्पण करने के लिए जाते थे। पुजारी बीते शुक्रवार को गोरौल चौक स्थित शिव मंदिर से पहलेजा घाट स्नान करने के बाद जल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबस्थान मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान भगवानपुर के किरतपुर नेतर के समीप सड़क पार करने...