हाजीपुर, जून 16 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के गोरौल गांव से पिकअप पर लदे 372 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं मौके से चालक थाने क्षेत्र के ही इनायतनगर वार्ड नंबर दो निवासी रविरंजन कुमार एंव उपचालक शिवम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह गोरौल गांव में गश्ती कर रहे थे कि एक पिकअप को आते देखा जिसे रुकने का इशारा किया तो वह और तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर पिकअप गाड़ी गोरौल गांव में एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें से चालक एवं उपचालक को सुरक्षित निकाला गया। जब गाड़ी संख्या- बीआर 09 जीबी-3969 की तलाशी ली गई तो उसमें लदे विभिन्न कंपनियों के 595 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शराब बरामद किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इ...