मुजफ्फरपुर, मई 27 -- गोरौल। वैशाली की सांसद वीणा देवी ने प्रखंड के व्यासचक गांव निवासी संजय कुमार सिंह को अपना गोरौल नगर पंचायत प्रतिनिधि मनोनीत किया है। संसद ने उनके मनोनयन पत्र की प्रति प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को सौंपी है। इसमें कहा कि बैठक सहित अन्य कार्यों में उनकी अनुपस्थिति में संजय सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके मनोनयन पर विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व विधायक राज किशोर सिंह, प्रो. कुमारी राजमणि, मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी, भगवान सिंह, संतोष पासवान, राम प्रसाद साहनी सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...