मुजफ्फरपुर, मई 20 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में शादी के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव के ही महेश कुमार ने गोरौल थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत माधोपुर दिघरुआ गांव निवासी लक्ष्मण साह और उसे पुत्र राजेश साह व अन्य को आरोपित किया है। बताया कि बेटी की शादी को लेकर लक्ष्मण साह के घर ने बातचीत के लिए। बातचीत के दौरान वह अपने डॉक्टर पुत्र राजेश की शादी करने को तैयार हो गया। बातचीत पक्की होने के बाद उन्होंने उपहार स्वरूप दस लाख रुपये लक्ष्मण को दिया। बीते शनिवार को जानकारी मिली कि जिस लड़के से उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तय की है वह पहले से ही शादीशुदा है। रविवार को शादी की तिथि तय थी और इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। इसके बाव...