हाजीपुर, अप्रैल 23 -- गोरौल,संवाद सूत्र प्रखंड के बेनीपट्टी गांव निवासी डॉ दुखित सिंह गोरौल के लिए मिसाल बन गए हैं। डॉ सिंह 18 मई 2025 को दिल्ली में 'भारत भूषण सम्मान से सम्मानित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं अन्वेषणात्मक शिक्षण के लिए वैशाली जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ दुखित सिंह को 2009 में जब पहली बार 'राष्ट्रपति पुरस्कार मिला तो शिक्षाविदों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके बाद तो उनके नाम अवॉर्डों की बाढ़ आ गई। 2009 में ही विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा उन्हें 'शिक्षा रत्न अवार्ड एवं 'लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड मिला। अपनी लेखन जारी रखी है और कई पुस्तकें प्रकाशित होनी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...