हाजीपुर, जून 2 -- गोरौल, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के गंजहाट ओवर ब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक महिला बैंक कर्मी का सोने का चैन लूट लिया। पीड़ित महिला जिले के ही लालगंज थाना अंतर्गत टोटहा गांव निवासी मृणालिनी कुमारी ने थाने में दिये गए आवेदन में बतायी कि वह बाइक से अपने भाई के साथ हाजीपुर से मजफ्फरपुर जा रही थी कि गोरौल चौक से आगे ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो व्यक्ति उसके बाइक का ओवर टेक कर गाड़ी रुकवाया और अचानक गले से सोने का चेन जो लगभग तीस ग्राम का था उसे खिंच लिया। इस दौरान चेन टूट गया और शेष हिस्सा गले में ही लटका हुआ था। अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर गोलीमार देने की धमकी देते हुये उस चेन का शेष भाग को भी छीन लिया। इतना ही नहीं अंगुली से अंगूठी भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंगूठी निकल नहीं पाया। इसके बाद दोनों अपराधी...