मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू मार्केट में 11 जुलाई को ज्वेलरी दुकान में 39 लाख के आभूषण लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाने के पानापुर गोनाही निवासी बलदेव पासवान का पुत्र विशाल कुमार, भगवतपुर निवासी राजेश साह का पुत्र कुंदन कुमार और सुरेंद्र सिंह का पुत्र रंजन कुमार शामिल हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ललितमोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान के अलावा बेलसर थाने के साइन में सीएसपी संचालक से एक लाख लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि बदमाश गहने बेचने के लिए वैशाली जिले के जतकोली बाजार जा रहे थे। भनक लगते ही पुलिस ने जतकोली गंडक नहर बांध पर दो को दबोच लिया। उसके पास से चांदी और सोने के गहने ब...