मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- गोरौल,हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित गोरौल चौक पर रविवार को 21 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि दोनों बस से उतरकर गांजा की डिलीवरी देने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के झोले से 21 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्कर राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी रुदल राय का पुत्र संतोष कुमार एवं मलिकपुर निवासी कुलदीप दास का पुत्र संतोष दास है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह नेपाल से गांजा लेकर आ रहे थे और गोरौल में डिलीवरी देनी थी। थानेदार ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...