मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- गौरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोढिया स्थित लक्ष्मी साह के मार्केट में बीते बुधवार को पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 25 हजार नकद बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों में नारायणपुर बेदौलिया निवासी टुनटुन महतो का पुत्र सन्नी कुमार, उपेंद्र महतो का पुत्र नितेश कुमार और लोदीपुर राजखंड निवासी रामदयाल राय का पुत्र सोनू कुमार शामिल है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि गोरौल थाने के नारायणपुर बेदौलिया स्थित बिरेंद्र महतो के घर पर चार बदमाश रुके हैं। उसके बाद पुलिस ने घर की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर चारों घर से निकलकर भागने लगे, जिसमें से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया। तलाशी ...