मुजफ्फरपुर, मई 4 -- गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुर अररा गांव में शनिवार को प्रभु महतो के पुत्र नीरज कुमार उर्फ निरहुआ (20) का पेड़ में फंदे से लटका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि निरहुआ दो दिन पहले युवक दूसरे प्रदेश से आया था। बताया कि रामदासपुर गांव में किसी व्यक्ति से लेनदेन का विवाद चल रहा था। उसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई है। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने बताया कि युवक का शव उसी के दरवाजे से बरामद किया गया है। परिजन हत्या की बात बता रहे हैं। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर...