मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- गोरौल। एनएच 22 स्थित मुजफ्फरपुर सीमा पर सोमवार को बस की चपेट में आने से भिखनपुरा निवासी दिलीप राय की पुत्री सृष्टि कुमारी (12) जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। आक्रोशित लोगों ने बस को खदेड़कर पकड़ लिया। बस का शीशा तोड़ दिया। सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे थानेदार सुनील कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...