मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- गोरौल,हिन्दुस्तन संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर जयनगर इंटरसिटी और बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर जिला पार्षद रूबी कुमारी अपने समर्थकों के साथ रविवार से अनशन पर बैठ गईं। जिला पार्षद ने बताया कि दोनों ट्रेनों के ठहराव से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, नित्यानंद राय, सांसद पप्पू यादव, सुदामा प्रसाद सहित कई नेताओं को ज्ञापन सौंप कर ट्रेनों के ठहराव का अनुरोध किया था। इस मौके पर राजकुमार चौधरी, रामजी प्रसाद, वीर सिंह पटेल, प्रमोद झा, इंदुभूषण झा, नीरज कुमार, अंजय पांडेय, शिवशंकर व्यास, सुमित कुमार, दिनेश दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...