मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब छात्रा के शव मिलने के मामले में पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा ने भगवानपुर थानेदार को निलंबित कर दिया। वहीं, गोरौल थाने के पदाधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। मामले को लेकर युवती के परिजन ने 27 मई को भगवानपुर और गोरौल थाना में अपहरण का आवेदन दिया था। बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। करीब डेढ़ महीने बाद गुरुवार को सड़े-गले हालत में युवती का मक्के के खेत में शव मिला। आनन-फानन में भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। लापरवाही पर भगवानपुर थानेदार को निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...