मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- गोरौल। भगवानपुर में शिव मंदिर के पुजारी रामबाबू दास की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे मुजफ्फरपुर शहर स्थित सिकंदरपुर के निवासी थे। गोरौल चौक पर शिव मंदिर में काफी दिनों से रह रहे थे। चौथी सोमवारी पर कांवर लेकर पहलेजा घाट जल लेने गये थे। लौटने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर में वाहन ने ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामबाबू दास मृदुभाषी थे। परिजनों के अनुरोध पर भगवानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। रामबाबू दास की बहन गोरौल के इनायतनगर में रहती हैं। इस कारण यहां के बच्चे उन्हें मामा कहकर पुकारते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...