बांका, मई 24 -- शंभूगंज (बांका),एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौरैय गांव में ठनका गिरने से एक किसान रविंद्र यादव का एक मवेशी की मौत हो गई । पीड़ित किसान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मवेशी को चारा खिलाने के लिए धनिहारा बहियार निकाले थे। इस दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश में अचानक ठनका गिर गया। जिससे मवेशी चिग्घाड़ करते हुए शांत हो गया। गृहस्वामी ने ठनका की आवाज सुन बाहर निकले तो भैंस की मृत्यु हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने बताया कि जीविका का एकमात्र साधन पशुपालन हि है। अब कैसे चलेगा जीविका, यह सोच पीड़ित चिंतित हैं। पीड़ित ने बताया कि अचानक इस घटना से करीब एक लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...