बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र के गोरैया स्थान (मंडार कोण) इन दिनों जल जमाव से परेशान है। उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर व नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से जल जमाव के कारण एवं इसके निदान पर भी चर्चा की। उप विकास आयुक्त ने परियोजना के अधिकारियों को पथ के किनारे का लेवल लेते हुए इस इलाके के जल निकासी की व्यवस्था करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...