बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- गोरैया स्थान में जलनिकासी के लिए नाली निर्माण शुरू पइन में जमा कचरा को जेसीबी मशीन से हटाया गया फोटो : गोरैया स्थान : बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर थाना के गोरैया स्थान में नाली निर्माण के लिए कचरा उठाता जेसीबी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दीपनगर थाना के गोरैया स्थान (मंडार कोण) में महीनों से जलजमाव है। वहां नाला नहीं बनने से गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहां नाली निर्माण के लिए सड़क के बगल से कचरा को हटाने का काम शुरू हो चुका है। कचरा हटाने के बाद वहां नाली का निर्माण शुरू हो जाएगा। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि संवेदक को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नाली बनवाने को कहा गया है। ताकि, गोरैया स्थान में जलजमाव न हो। इसके लिए पइन की सफाई करायी जा रही है। साथ ही नाली नि...