गंगापार, जुलाई 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ गोरैया माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर गंदगी एवं कीचड़ फैलने से श्रद्धालु परेशान हैं। भक्तों ने प्रशासन से गोरैया माता मंदिर के मार्ग पर फैली गंदगी को तत्काल साफ करने की मांग किया है। पांडव कालखंड में स्थापित सिद्ध पीठ गोरैया माता मंदिर से गंगापार समेत आसपास जनपद के भक्तों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है। सावन माह शुरू होते ही गोरैया माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। गोरैया माता मंदिर पर जाने वाली सड़क पर कीचड एवं गंदगी के कारण लोगों को मंदिर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को माता जी के मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर रोट प्रसाद चढ़ाते हुए विशेष पूजा क...