बिहारशरीफ, मार्च 20 -- विश्व गौरैया दिवस : गोरैया पक्षी के संरक्षण को समाजसेवियों ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान गोरैया पक्षी की विलुप्त होती प्रजातियां मानव जीवन के लिए संकट गोरैया पक्षी विलुप्तीकरण से बचाने को सहभागिता की जरूरत फोटो : नूरसराय गोरैया : नूरसराय प्रखंड के मुजफ्फरपुर के एक घर के आंगन में फुदकती गौरैया। गिरियक गोरैया : गिरियक प्रखंड के चोरसुआ हाईस्कूल में गोरैया पक्षी का महत्व बताते शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। गिरियक प्रखंड के चोरसुआ प्लस-टू हाईस्कूल समेत जिले में कई सामाजिक संगठनों ने विश्व गोरैया दिवस के मौके पर गोरैया पक्षी के महत्व के बारे में जानकारी साझा की। समाजसेवियों ने गोरैया पक्षी के संरक्षण के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। गौरैया संरक्षण के लिए 14 साल से काम कर रहे राजीव रंजन पां...