मथुरा, नवम्बर 6 -- गोरेदाऊजी की ब्रज चौरासी कोस यात्रा के नगर आगमन पर श्रद्धालु एवं सेवाभावियों ने भव्य स्वागत किया। महामंडलेश्वर बनवारी दास के नेतृत्व में वृंदावन से आरंभ हुई यात्रा यहां दो दिन पड़ाव के बाद गुरुवार को फालैन रवाना हो जाएगी। भाई दूज को आरंभ हुई इस यात्रा में देशभर के विभिन्न प्रांतों के सैकड़ों यात्री शामिल हैं। इनके रहने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाएं बनवारी दास महाराज के निर्देशन में हो रही हैं। यात्रा प्रमुख मठ मंदिरों के दर्शन करते हुए बुधवार को नगर के काली मंदिर पहुंची। जहां पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, कमल किशोर वार्ष्णेय, नवल किशोर, सुभाष शर्मा आदि लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर में भाजपा नेता कन्हैया लाल गोयल ने यात्रा की भोजन प्रसाद व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि यात्रा 32 दिन में पूरी होगी। यहां दो दिन के ...