अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- क्षेत्र में रनमन के गोरेश्वर मंदिर में शिव महापुराण का कलश यात्रा के साथ सोमवार को शुभारम्भ हुआ। सोमेश्वर क्षेत्र की महिलाओं ने पारम्परिक परिधानों में सज धजकर क्षेत्र में भोले बाबा के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली। भगवान गणेश और महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिव महापुराण कथावाचन का प्रारम्भ किया गया। पहले दिन की कथावाचन करते हुए व्यास दिनेश चन्द्र पाण्डे ने देवाधिदेव के विभिन्न अवतारों, शक्तियों और शिव उपासना के विषय में बताया। साथ ही श्री गणेश और कार्तिकेय के जन्म तथा माता पार्वती से जुड़े प्रसंगों का वाचन भी किया। वहीं रात्रि में कीर्तन भजनों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। महापुराण कथा का समापन 21 अगस्त को भण्डारे के साथ किया जाएगा। यहां कथा यजमान जीवन सिंह राणा, आचार्य प्रकाश जोशी, जय पांडे, रमेश ...