सीवान, सितम्बर 24 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मोड़ के समीप मंगलवार को बस और ऑटो की भिडंत में एक महिला की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए। मृत महिला लाल बहादुर शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी विमलावती देवी बतायी जा रही है, वहीं, घायलों में मीना देवी, गोपालगंज जिले के सुरवाला निवासी विकास बिन व प्रमोद बिन बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी है। इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया। बताया गया है कि पुत्री अंकिता की इलाज करारकर विमलावती देवी और परिजन मीना देवी एक ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थीं। ऑटो के आज्ञा पहुंचने पर दोनों सड़क पर उतरकर खड़ी थी। वहीं, बाइक सवार दो युवक भी सड़क पर खड़े थे। जबतक कोई कुछ समझ पाता कि तेज रफ्तार से आ रही बस ने सभी को टक्कर ...