सीवान, अप्रैल 2 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। गोरेयाकोठी विधानसभा में नवनियुक्त संगठन प्रभारी प्रमोद पासवान ने तीनों प्रखंडों के अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारियों के साथ एक औपचारिक बैठक मंगलवार को की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जदयू नेताओं से गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक व भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। इस संदर्भ राज्य परिषद सदस्य सह मुख्य प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र हमेशा से पार्टी के लिए सकारात्मक रहा है, लेकिन नेतृत्व की नजर न जाने क्यों इस पर नहीं जाती। यह सीट जदयू के लिए जिले में सबसे उपयुक्त सीट है, आज तक उपनिवेशवाद का शिकार हुए हैं, नतीजा यह होता है कि कार्यकर्ताओं में मायूसी पैदा हो जाती है, जिससे कार्यों में शिथिलता बरतने लगते हैं। आज भी जब बूथ कमिटी बनाने की बात हो रही थी, तब जिले गोरेयाक...