सीवान, मई 11 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में रविवार को चार घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है। जानकारी देते हुए गोरेयाकोठी के जेई शशि भूषण कुमार ने बताया कि मलमलिया (महाराजगंज) ग्रिड से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 33 केवी विद्युत तार को ऊंचा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नए पोल लगाए जाएंगे। साथ ही, पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य भी किया जाएगा। ताकि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं हो। मेंटेनेंस कार्य के दौरान गोरेयाकोठी पावर सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडरों गोरेयाकोठी, मुस्तफाबाद व डुमरा फीडर की आपूर्ति ठप रहेगी। जेई ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती से पहले अपने जरूरी बिजली संबंधी कार्य पूरे कर लें। ताकि उन्हें कोई...