सीवान, जून 16 -- सीवान। गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मानव बल अमरेश की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानब बल अमरेश कुमार (उम्र करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने घर के पास खेत में काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, अमरेश खेत के बगल से गुजर रहे बिजली के पोल के नीचे घास काट रहा था। उसी दौरान बिजली प्रवाहित तार से अचानक करंट उसके शरीर में उतर गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा। ग्रामीणों ने दौड़कर उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमरेश परिवार का कमाने वाला सदस्य था। उसके कंधों पर बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का प...