मऊ, जुलाई 4 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 पांती गली से चार माह पूर्व गायब युवक का शव महाराष्ट्र के गोरेगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। बुधवार शाम युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो उठीं। 32 वर्षीय रोहित मद्धेशिया पुत्र अशोक मद्धेशिया बीते एक मार्च से गायब था। परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद भी रोहित का कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने थाने में छह मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बेटे की खोज की मांग की थी। बावजूद चार महीना बीतने के 29 जून को महाराष्ट्र प्रांत के गोरेगांव से मधुबन निवासी रीमा गुप्ता पत्नी कन्हैया गुप्ता निवासी सब्जी मंडी गली ने फोन कर परिजनों को युवक के आत्महत्या करने की सूचना दी। मृतक युवक का शव बुधवार शाम घर पहुंचा तो प...