पिथौरागढ़, अगस्त 20 -- मुनस्यारी। मदकोट गोरी नदी में लापता व्यक्ति का 12 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि बीते शाम एक व्यक्ति हाथ में सामान लेकर देवी बगड़ पहुंचा। इस दौरान उक्त ने सामान रखा और एकाएक गोरी नदी में कूद मार ली। बताया कि स्थानीय लोगों ने संबंधित की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने घटना की जानकारी प्रशासन को दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम खोजबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...