मथुरा, नवम्बर 6 -- प्रेम गली स्थित गोरीलाल कुंज में कार्तिक मास में आराध्य ठाकुरजी महाराज का वार्षिकोत्सव एवं चंदिया महोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महंत किशोर दास जू महाराज ने बताया कि रसिक अनन्य स्वामी हरिदास जू महाराज की परंपरा के आचार्य स्वामी नरहरीदास जू महाराज के सेवित ठाकुर गोरीलाल जू महाराज का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें संपूर्ण ब्रजमंडल के संत- महंत, भागवताचार्य और धर्माचार्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि स्वामी हरिदास के पद चिह्नों पर चलते हुए आज भी संपूर्ण विश्व में हरिदासी संत भगवान राधाकृष्ण की भक्ति का पूर्ण मनोयोग से प्रचार-प्रसार कर रहे है। इस अवसर पर लालन महाराज, हरे कृष्ण शरण, महंत चंद्रमा ...