पिथौरागढ़, जून 19 -- धारचूला। आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष पुनीत सिंह कुटियाल व महासचिव नगेन्द्र सिंह कुटियाल ने गौरीकुंड मार्ग को खोलने को लेकर गुरूवार को एसडीएम मंजीत सिंह को ज्ञापन दिया हैं। उन्होने बताया कि विगत माह आदि कैलास यात्रा के दौरान गोरीकुंड मार्ग पर दुर्घटना में एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के पश्चात प्रशासन ने मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। जिसमें इनर लाइन परमिट में यात्रियों को गोरीकुंड न जाने के निर्देश दिए हैं। अध्यक्ष कुटियाल ने वर्तमान में यात्रियों के अनुरोध को देखते हुए। गोरीकुंड मार्ग को पुन खोलने की अपील की हैं जिससे वे आदि कैलाश यात्रा के दौरान गोरीकुंड के भी दर्शन कर पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...