बोकारो, नवम्बर 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गौरिया करमा, बरही, हजारीबाग की ओर से अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत रबी फसल वर्ष 2025 के लिए एससी जाति के लिए प्रखंड के कोह पंचायत के काटमकुल्ही गांव में 50 किसानों के बीच गेहूं, सरसों, चना, मसूर और सब्जी के उन्नत किस्म के बीज मुफ्त में रविवार को वितरण किया गया। प्रखंड में कोह पंचायत से जुड़े लगभग हर गांव से किसान एकत्रित हुए और उनको खेती के नए तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम आईसीएआर गोरिया करमा के परिसर प्रभारी डॉ. सनत कुमार महंता एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ विशाल नाथ के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। बीज वितरण कार्यक्रम में प्रधान बागवानी वैज्ञानिक विशाल नाथ, नोडल अधिकारी डा. कृष्ण प्रकाश, वैज्ञानिक डा शांतेष कामथ उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम का स...