भागलपुर, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के गोरियासी निवासी सिलो मंडल 13 सितंबर को बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गए। जिनकी भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे लेकर उनकी पत्नी उग्गी देवी द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर शाहकुंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर, मुंजत निवासी रोहित कुमार ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...