कोडरमा, अगस्त 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के गोरियाडीह गांव में ग्रामीण समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य विमला देवी ने की। बैठक में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अब भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गोरियाडीह में स्वास्थ्य उपकेंद्र और आठवीं तक विद्यालय खोलने की मांग सरकार व मंत्री के समक्ष रखी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सुविधा न होने से इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। वहीं प्राथमिक विद्यालय सिर्फ पांचवीं तक है, जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर जाना पड़ता है। कई बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने कहा कि गोरियाडीह के लोग अपने हक...