जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- कदमा के शास्त्रीनगर में गुरुवार की रात अपराधी तौकीर आलम उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस ने दो और आरोपियों शादाब खान उर्फ बिली और शुभम को जेल भेज दिया। दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। इससे पहले दोनों आरोपियों ने कदमा थाने में सरेंडर किया था। इससे पूर्व पुलिस मसूद इकबाल उर्फ आयान बच्चा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस तरह इस हत्याकांड में अबतक तीन आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शादाब खान पर छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 से लगातार उसपर मारपीट और हत्या के प्रयास से जुड़े कई मामले दर्ज होते रहे हैं। पुलिस के अनुसार, शादाब ने भी घटना के दौरान गोरा पर फाय...