बरेली, जून 4 -- जेठ दशहरा पर गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा घाट पर गंगा स्नान का मेला पांच जून को लगेगा। मेला कमेटी ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को घाटों पर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बल्ली लगाई जायेंगी। क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा नदी किनारे जेठ दशहरा पर गंगा स्नान का मेला हर वर्ष लगता है। मेला कमेटी के अध्यक्ष बाबूराम कश्यप ने प्रशासन की परमीशन प्राप्त करने को प्रार्थना पत्र गत दिनों दिया था। गोरा लोकनाथपुर की मजार से रामगंगा पुल तक रोड पर मिट्टी के जगह-जगह ढेर पड़े हैं। मेला अध्यक्ष ने विधायक को इसकी जानकारी देकर पीडब्ल्यूडी से मिट्टी को फैलाने का अनुरोध किया है। अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को रामगंगा के घाटों पर स्नान करते समय श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए नदी में बल्ली लग...