सोनभद्र, जुलाई 19 -- सोनभद्र। सनातन धर्म पीठ के बैनर तले शनिवार को सदर ब्लाक के गोरारी गांव के अमृत सरोवर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी पंकज पांडेय ने पूजन-अर्चन करके मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि गांव के अमृत सरोवर के भींटे पर उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी। वर्ष 2026 में मूर्ति अनावरण होगा। उन्होंने बताया कि मंगल पांडेय एक भारतीय सैनिक थे, जिन्होंने सन् 1857 के भारतीय विद्रोह की घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भूमि पूजन के दौरान राम विलास पांडेय, राम प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, भानू तिवारी, संत कामेश्वर जी महाराज, कृष्ण भूषण पांडेय, शुभम मिश्रा, मुरारी पांडेय, विंध्याचल सोनी, दयाशंकर पांडेय, विवेक कुमार, राज प्रकाश शर्मा,...