जामताड़ा, मई 17 -- गोरायनाला में चड़का देवी पूजा व मेला का हुआ आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। मिहिजाम के गोरायनाला में मंगलवार को चड़का देवी की दो दिवसीय पूजा और मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने देवी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मान्यता के अनुसार, चड़का देवी मां काली का स्वरूप हैं और गांव की रक्षा के लिए घोड़े पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण करती हैं। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। रात के दो बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। हाथों में पूजा की थाली लिए श्रद्धालु लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हर कोई मां चड़का देवी की एक झलक पाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक था। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पूजा में संथ...