हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। गोरापड़ाव में चोरों ने एक सरकारी स्कूल से बिजली की वायरिंग और अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। सरकारी स्कूल ढोलाखेड़ा में तैनात एक शिक्षिका ने बताया कि पहले एक दिन स्कूल का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई। दो दिन बाद फिर चोरों ने सेंध मारकर बिजली की वायरिंग और यहां रखा कुछ राशन व अन्य सामान चोरी कर लिया। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरों को तलाशना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...