भागलपुर, सितम्बर 9 -- हाथ में कट्टा लेकर लहराते हुए भोजपुरी गाने पर करीब आधा दर्जन युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गोराडीह थाना क्षेत्र के कासिमपुर पंचायत अंतर्गत इटवा गांव का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर एसएसपी ने स्थानीय थाने को जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की रात गांव में एक व्यक्ति के यहां बच्चे के जन्मोत्सव पर भोज कार्यक्रम था। जिसमें आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें कई बार बालाओं को भी बुलाया गया था। उसी दौरान मंच पर छह-सात युवक चढ़कर डांस करने लगा। जिसमें एक युवक अपने पास से कट्टा निकालकर दूसरे युवक के हाथ में देता है। जिसके बाद उक्त युवक उसमें कारतूस भरकर नाचते हुए आसमानी फायरिंग करने की कोशिश करता है। थानाध...