भागलपुर, जुलाई 22 -- गोराडीह (भागलपुर), संवाददाता। गोराडीह थाना क्षेत्र के पिथना बगीचा के पास सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे भागलपुर-कोतवाली मुख्य सड़क पर हाईवा से कुचलकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के लड्डू यादव (50 वर्ष) और प्रदीप यादव (32 वर्ष ) के रूप में हुई। हादसे के बाद लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि लड्डू और प्रदीप मकान ढलाई में मजदूरी का काम करते थे। उसी काम से ढलाई वाली मिक्सचर मशीन पर चार मजदूरों के साथ बैठकर गोराडीह की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाईवा ने मशीन में ठोकर मार दी। इससे उस पर सवार चार लोगों में दो लोग सड़क पर जबकि दो लोग दूर फेंका गए। जिसमें सड़क पर गिरे दोनों व्यक्ति को उसी हाईवा ने कुचल डाला। जिसमें लड्डू याद...