भागलपुर, फरवरी 23 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध चौक स्थित प्रमोद कुमार सोनी के ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने ज्वेलरी भरा बैग और थैला चोरी कर ली। जिसके बाद दुकानदार ने गोराडीह थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे अपने घर से एक बैग और थैला में ज्वेलरी लेकर दुकान पहुंचा। इसके बाद शौच के लिए बगल में गया। जब कुछ देर बाद वहां से लौटा तो बैग और थैला गायब था। मकान मालिक के भाई ने बताया कि बाइक सवार दो लोग थैला और बैग लेकर भाग गए। गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...