भागलपुर, जुलाई 20 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के घोराहा गांव में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुमन मंडल की पुत्री काजल कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गई है। लड़की के पिता का पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि उसकी मां भी कई माह पहले घर छोड़कर चली गई है। बच्ची अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। घटना को लेकर परिजन सर्पदंश से मौत होने की बात कहकर शव का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। वहीं ग्रामीण दबी जुबान से मारपीट में मौत होने की चर्चा कर रहे हैं। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद गोराडीह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे ले लिया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के...