भागलपुर, अगस्त 12 -- गोराडीह प्रखंड में बाढ़ की भयावह स्थिति के बीच सोमवार को राहत सामग्री और सामुदायिक किचन की व्यवस्था की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया। घेराव में मोहनपुर, अगरपुर-माछीपुर और सालपुर पंचायत के लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे पिछले दस दिनों से बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई राहत कार्य नहीं किया गया। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार सीओ और अधिकारियों से बात की, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। घेराव में सालपुर मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार आनंद, मोहनपुर के मनोज दास और अगरपुर-माछीपुर के मिक्कू सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान लोग काफी गुस्से में थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे अपने परिवार और बच्चों के साथ रातभर जागकर जान बचाने की जुगत में रहते हैं, जबकि अधिकारी एसी में चैन की नींद सो र...